The veteran leader of Lok Janshakti Party and Union Minister Ram Vilas Paswan is no more. Son Chirag Paswan informed about his death. Ram Vilas Paswan reached the pinnacle of politics from a poor family. Therefore, he always helped the poor and the backward, Ram Vilas Paswan had an important role in implementing the 'One Nation, One Ration Card' scheme.Actually, the credit of implementing the 'One Nation, One Ration Card' scheme in the entire country goes to Ram Vilas Paswan.
लोक जनशक्ति पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे. बेटे चिराग पासवान ने उनके निधन की जानकारी दी. रामविलास पासवान एक गरीब परिवार से राजनीति के शिखर तक पहुंचे थे. इसलिए वो हमेशा गरीबों और पिछड़ों की मदद करते थे 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना को लागू करने में रामविलास पासवान की अहम भूमिका थी. दरअसल, पूरे देश में 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना को लागू करने का श्रेय रामविलास पासवान को जाता है.
#RamVilasPaswan #RamVilasPaswanPassedAway #LJP